Monday, September 21, 2009

‘‘ताओ तेह किंग’’ अध्याय 9

  • कगार तक भरने के पहले ही ठहर जाना उत्तम है।
  • अगर तलवार चाकू को अत्यधिक धारदार बनाएंगे तो वह जल्दी ही कुंद भी हो जाएंगे या सबल नहीं रहेंगे।
  • धन और हीरे पन्नों का कोई संग्रह संचय करे तो वह हमेशा के लिए कभी भी उन्हें सुरक्षित नहीं रख पाएगा।
  • धन सम्पत्ति और पदवियों-मान-सम्मान पर दावा करने वालों का विपत्तियाँ अनुसरण करती हैं।
  • काम खत्म हो जाये तो निवृत्त हो जाओ।
यही स्वर्गीय तरीके हैं।


मूल सामग्री : http://www.iging.com/laotse/LaotseE.htm#14

No comments:

Post a Comment

टिप्‍पणी