अभी या फिर कभी
सौभाग्य या दुर्भाग्य
आपको बिता ही देगा,
जब आप ये जान जायेंगे-
आप से कोई भी इच्छा नहीं होगी.
आपको कोई भी शोक न होगा.
इन्द्रियां आपके अधीन होंगी
और आप आनंद में।
आपसे जो भी होगा
चाहे सुख लाये या दुख
जीवन या मृत्यु
जब आप ये जान जायेंगे
कि दुनियां तुम्हारे बगैर भी चलेगी,
आप मुक्तभाव से कर्म करेंगे
बिना किसी मोह या बंधन के.
सारे दुख और कहीं से नहीं
भय से आते हैं
जब आप ये जानते हैं
आप भय से मुक्त हो जाते हैं
और इच्छाएं खो जाती हैं
आप आनन्द में होते हैं
और शांत.
Sooner or later,
Fortune or misfortune
May befall you.
When you know this,
You desire nothing,
You grieve for nothing.
Subduing the senses,
You are happy.
Whatever you do
Brings joy or sorrow,
Life or death.
When you know this,
You may act freely,
Without attachment.
For what is there to accomplish?
All sorrow comes from fear.
From nothing else.
When you know this,
You become free of it,
And desire melts away.
You become happy
And still.
~ Ashtavakra Gita (11.3-5)
No comments:
Post a Comment
टिप्पणी