Saturday, September 19, 2009

‘‘ताओ तेह किंग’’ अध्याय 7

  • स्वर्ग और धरती सदा रहते हैं...स्वर्ग और धरती हमेशा क्यों रहते हैं?
       क्योंकि वह अजन्मे हैं, पैदा ही नहीं होते, इसलिए सदा जीवित हैं।
  • साधुजन पीछे ही रहते हैं, इसलिए हमेशा आगे रहते हैं।
  • वह सबसे असम्पकृत, अलग-थलग रहते हैं इसलिए सबके साथ होते हैं।
  • स्वार्थरहित कर्मों के कारण वह सम्पूर्णत्व को प्राप्त रहते हैं।
मूल सामग्री : http://www.iging.com/laotse/LaotseE.htm#14

No comments:

Post a Comment

टिप्‍पणी